दोस्तों आपको बता दें कि हिंदी क्राईम, मिस्ट्री एक्शन, थ्रिलर, एवं ड्रामा से भरपूर टेलिविजन सीरीज रक्तांचल 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है । इस सीरीज को लिखा है सर्वेश उपाध्याय ने और इसके निर्माता निर्देशक हैं ऋतम श्रीवास्तव इसके अतिरिक्त रक्तांचल 3 वेब सीरीज के निर्माता महिमा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, शशांक राय, जतिन सेठ एवं चांदनी सोनी भी हैं। रक्तांचल 3 वेब सीरीज में निकितिन धीर ,क्रांति प्रकाश झा, सौंदर्य शर्मा, रौंजीनी चक्रबर्ती, चितरंजन त्रिपाठी ,प्रमोद पाठक, विक्रम कोचर, कृष्णा बिष्ट एवं बसंत सोनी मुख्य भूमिका में नजर आएगें। बता दें कि अभी तक रक्तांचल 3 की रिलीज होने की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार यह खबर सामने आ रही है कि रक्तांचल 3 इसी साल रिलीज होने वाली है।
रक्तांचल 3 के रिलीज होने की डेट
बता दें रक्तांचल सीजन 3 जल्दी ही रिलीज हो जाएगी। लेकिन अभी तक इसके रिलीज होने की कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है । हालांकि यह माना जा रहा है कि साल 2022 में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म के एम एक्स प्लेयर पर यह वेब सीरीज रक्तांचल 3 रिलीज होएगी। इस सीरीज रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रक्तांचल 3 वेब सीरीज स्टार कास्ट
बता दें कि वेब सीरीज रक्तांचल 3 में निकेतन धीर , क्रांति प्रकाश झा, सौंदर्य शर्मा,रोंजीनि चक्रवर्ती, चितरंजन त्रिपाठी, प्रमोद पाठक, विक्रम कोचर ,कृष्णा बिष्ट , वसु सोनी, राजेश दुबे, केनिशा अवस्थी, दयाशंकर पांडे , प्राची प्रकाश कुरने, शशि चतुर्वेदी, प्रवीण भागवत देशपांडे, सुन मलिक, रवि खानविलकर एवं ज्ञान प्रकाश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह रक्तांचल 3 वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
रक्तांचल 2 सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज
आपको बता दें कि रक्तांचल सीजन 2 MX प्लेयर पर रिलीज हुई थी और यह सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक रही थी। रक्तांचल सीजन 2 में कुल 9 एपिसोड दिखाए गए थे। सीजन 2 में निकितिन धीर,क्रांति प्रकाश झा एवं माही गिल मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। रक्तांचल सीजन 2 के बारे में खबर यह भी थी कि वेब सीरीज रक्तांचल उत्तर प्रदेश में 90 के दशक में घटित हुई सच्ची घटना पर आधारित थी। अब ऐसे में देखना यह होगा कि रक्तांचल सीजन 3 में कहानी क्या मोड़ लेती है और दर्शकों को इसे देखने मे कितना इंटरेस्ट आता है। फिलहाल रक्तांचल वेब सीरिज के फैन्स सीजन 3 के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।