आश्रम वेब सीरीज दर्शकों के पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है, आश्रम पार्ट 1 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन जब आश्रम वेब सीरिज का पार्ट 2 रिलीज हुआ तो उसे दर्शकों द्वारा पार्ट 1 से भी अधिक पसंद किया गया। आश्रम वेब सीरीज के अभी तक 2 पार्ट रिलीज हो चुके हैं और उन दोनों ही पार्ट्स को दर्शकों को भरपूर प्यार मिला है। अब दर्शकों को आश्रम पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि अभी तक आश्रम पार्ट 3 के रिलीजिंग डेट के बारे में कोई भी पक्की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। लेकिन खबरों के मुताबिक आश्रम सीजन 3 इसी साल जून या जुलाई में रिलीज होने की संभावना है।
आश्रम सीजन 3 रिलीज होने की डेट
बता दें कि आश्रम वेब सीरिज के रिलीज हुई दोनों पार्ट अभी तक MX player पर रिलीज किये गए थे। आश्रम का तीसरा सीजन भी MX player पर ही रिलीज किया जाएगा। आश्रम सीजन 3 की शूटिंग साल 2021 में 4 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच शुरू होने थी लेकिन इसकी शूटिंग को बंद करना पड़ा था। इसके बाद वेब सीरिज की शूटिंग साल 2021 के सितम्बर महीने में शुरू हुई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि फ़िल्म इसी साल जून अथवा जुलाई के महीने में रिलीज हो जाएगी।
आश्रम 3 स्टार कास्ट
आश्रम वेब सीरीज में अभिनेता बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए हैं । इस वेब सीरिज में अभिनेता बॉबी देओल बाबा निराला का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। और उनके शानदार अभिनय ने इस वेब सीरिज को एक अलग ही सफलता प्रदान की है। बता दें कि आश्रम वेब सीरिज के निर्देशक हैं प्रकाश झा , अभी तक यह आश्रम की 2 सीरीज में निर्देशक के तौर पर सफल रहे हैं। आश्रम के सीजन 3 में अभिनेता बॉबी देओल के साथ चंदन रॉय सान्याल,अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, अध्ययन सुमन, अनुप्रिया गोयनका एवं त्रिधा चौधरी मुख्य भूमिका में आएंगे। उम्मीद है कि आश्रम सीजन 3 भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेगी।