MX प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज में से एक इंदौरी इश्क को दर्शकों ने काफी पसंद किया। यह एक बहुत ही लोकप्रिय और सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज के तौर पर प्रसिद्ध हुआ।इंदौरी इश्क का सीजन 1 MX प्लेयर पर 10 जून साल 2021 को रिलीज हुआ था । पहले सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और यह सीजन काफी लोकप्रिय हो गया था। इंदौरी इश्क के पहला सीजन जबरदस्त हिट होने के बाद इंदौर इश्क का दूसरा सीजन भी इसके फैन्स के बीच जल्द ही आने वाला।
बता दे की इंदौरी इश्क सीजन वन में वेदिका भंडारी ,आशा कुलकर्णी, सात्विक सहोर सहित अन्य कई बेहतरीन कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय किया था । पहले सीजन में दर्शकों को काफी मनोरंजन प्रदान किया और दर्शकों को सभी कलाकारों का प्रदर्शन काफी पसंद आया था। इंदौर इश्क का सीजन 1 दशकों के बीच हिट रहा था। Indori Ishq Season 2 दो किशोरों की प्रेम कहानी के ऊपर आधारित है। यह प्रेम कहानी इंदौर शहर से ताल्लुक रखती है इसीलिए इस वेब सीरिज का नाम इंदौरी इश्क रखा गया है।
सीजन 2 का है इंतजार
बता दें कि इस वेब सीरीज की पहली सीजन का अंत इतने रोमांचक तरीके से हुआ था कि सीजन 2 देखने के लिए दर्शकों के बीच एक उत्सुकता बनी हुई है । इस वेब सीरीज के सीजन 2 अपेक्षित स्टार कास्ट में ऋत्विक साहारे कुणाल के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेत्री तिथि राज कामना की भूमिका निभाती दिखाई देंगीं। महेश की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुलकर्णी। इसके अतिरिक्त डोना मुंशी इस सीजन में रेशमा के किरदार निभा रही हैं और दीप्ति देवी कुणाल की बहन की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी।
इंदौरी इश्क सीजन 2 रिलीजिंग डेट
इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा मिली प्रतिक्रियाओं के अनुसार यह निश्चित हो जाता है कि इस वेब सीरिज का सीजन 2 भी जल्दी ही देखने को मिलेगा। हालांकि सीजन 2 की शूटिंग साल 2021 के अंत में या फिर इस साल 2022 की शुरुआत में शुरू हुई है। वर्तमान में सीजन 2 के निर्माताओं की ओर से अभी वेब सीरीज के रिलीज होने के बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल 2022 में इंदौरी इश्क सीजन 2 रिलीज हो जाएगी और फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। देखने वाली बात यह होगी कि क्या सीजन 2 को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलेगा जितना इस वेब सीरीज के पहले सीजन को मिला था। इस तरह की तमाम बातों के स्पष्ट होने के लिए सीजन 2 के रिलीज होने का इंतजार दर्शकों को करना पड़ेगा।