बॉलीवुड में बनती Mission: Impossible, कौन करता Tom Cruise को रिप्लेस

क्या होता अगर हॉलीवुड की पॉपुलर मूवीज बॉडीवुड में बनाईं जाती या फिर बनाई जाएं हमने ऐसा ही कुछ सवाल Ai चैटबॉट Chatgpt से किया बॉलीवुड में बनती तो क्या होता

सवाल था कि Mission Impossible बॉलीवुड में बनती तो इसका मेन लीड यानी Tom Cruise की जगह कौन होता इसके जवाब में  बॉट ने कुछ ऐक्टर्स के नाम सुझाए हैं कौन होता मेन लीड

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रितिक रोशन का आता है Chatgpt का कहना है कि बेहतरीन डांस स्किल और दमदार स्क्रीन परजेंस की वजह से रितिक इस रोल को प्ले कर सकते हैं रितिक रोशन

उन्होंने Dhoom और War जैसी मूवीज में एक्शन रोल प्ले किए हैं वो मूवी में परफॉर्म किए जाने वाले स्टंट्स को बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं कर सकते हैं बेहतरीन स्टंट्स

लिस्ट में दूसरा नाम अक्षय कुमार का है Ai बॉट की मानें तो अक्षय कुमार अपनी एक्शन मूवीज के लिए जानते हैं उन्होंने खिलाड़ी सीरीज और Baby जैसी मूवी में ऐसे किरदार किए हैं अक्षय कुमार

तीसरा नाम टाइगर श्रॉफ का है Chatgpt का कहना है कि टाइगर में बेहतरीन मार्शल आर्ट स्किल्स हैं उनके अंदर एनर्जी और डेडिकेशन है जिसकी वजह से वो इस मूवी को कर सकते हैं टाइगर श्रॉफ

चौथा नाम रणवीर सिंह का है Ai बॉट के मुताबिक रणवीर सिंह को लोग उनके वर्सेटाइल रोल्स के लिए जानते हैं उन्होंने सिंबा और गुंड़े जैसी मूवी में ऐसे रोल्स प्ले किए हैं रणवीर सिंह

उनकी पर्सनालिटी और क्षमताओं को देखते हुए Ai बॉट को लगता है कि वो Mission Impossible जैसी मूवी के लिए फिट बैठेंगे क्यों हैं फिट